Wednesday, 21 August 2013

लहरों के कामना-दीप / अशोक लव

Welcome To Mohyal-E Online: A poem by Dr. Ashok Lav : लहरों के कामना दीप
लहरों के कामना दीप
लहरों के कामना दीप
० अशोक लव
लहरों को सौंप दिया है कामना-दीप
जहाँ चाहे ले जाएँ
उन्ही पर आश्रित हैं अब तो
कामना दीप का अस्तित्व.

हथेलियों में रख कर सौंपा था
लहरों को कामना दीप
बहाकर ले जाने के लिए अपने संग
मंद मंद हिचकोले खाता
बढ़ता जाता है लहरों के संग.

कामना- दीप का भविष्य होता है
लहरों के हाथ
ज़रा सा प्रवाह तेज़ होते ही
डोलने लगता है
और अंततः समां जाता है लहरों में.

कामना-दीप सा समा जाना चाहता हूँ
सदा सदा के लिए
तुम्हारे ह्रदय की स्नेहिल लहरों में.

लहरों के कामना दीप

No comments: