मधुमक्खियाँ गुनगुनाती हैं
सुनाती हैं फूलों को
मधुर गीत ,
पाती हैं फूलों से
गंध , रस
सहेजती हैं इन्हें
नन्हीं -नन्हीं स्निग्थ दूधिया कोठरियों में
जुटी रहती हैं
संवारने में अपना मधुमय संसार।
वे आते हैं लूटकर ले जाते हैं मधुमक्खियों के एक-एक दिवस का श्रम झोंक जाते हैं आंखों में तेज़ धुआँ। मधुमक्खियाँ नहीं होतीं हताश तलाशती हैं नई टहनी बसाती हैं पुनः
मधुमय संसार। *अशोक लव (पुस्तक : मधु पराग, अनुभूतियों की
आहटें)
No comments:
Post a Comment