अशोक लव
Wednesday, 13 May 2009
अशोक लव : सैंटा मोनिका बीच : कैलिफोर्निया
प्रशांत महासागर के किनारे पर कैलिफोर्निया में ' सैंटामोनिका बीच ' आकर्षण का केन्द्र है। समुद्र की लहरों के मध्य अमेरिकी जीवन शैली की झलक सहसा ही मिल जाती है। भारतीय दृष्टि से देखने पर स्वछंद विचरण करते लोगों को देखकर पहले तो आश्चर्य होता है पर फिर सब सहज लगने लगता है।अपनी - अपनी संस्कृति है। अमेरिकन जीवन को आनंद के साथ जीते हैं । सप्ताह के अंत में भाग-दौड़ की ज़िंदगी की थकावट मिटाने के लिए समुद्र के किनारे उनके आकर्षण बिन्दु हैं। सैंटा मोनिका बीच अत्यन्त सुंदर है.समुद्र की उठती लहरें किनारों को छूने आती हैं और लोगों को उत्साहित कर जाती हैं। प्रत्येक लहर अपने संग कविता का अहसास लेकर आती है .मन करता है बस यूँ ही बैठे रहें औरकविता के आनंद सी लहरों में मन भीगता रहे।
फोटोग्राफ्स-
१.बिटिया रेत पर पैरों के चिह्न छोड़कर लहरों का आनंद लेते हुए।
२ समुद्र किनारे परिवार के साथ कॉफ़ी ।
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment