Friday, 28 November 2008

देह - दीपोत्सव / * अशोक लव

कंपकंपाती देह के स्पंदनों ने
भर दिए अधरों में प्रकम्पन
झिलमिला उठा आकाश
महक उठी धरती।
बादलों में चमक गई
विद्युती तरंगें
चुंधिया गई धरती
चुंधिया गया आकाश।
उतर आया प्रकाश - पुंज
जगमगा गया मन - आँगन
देह ने मनाया दीपोत्सव।
पाकर स्पर्श
उमंगित लहरों का
खिल उठे कोने- कोने में
गुलाब।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*सर्वाधिकार सुरक्षित (पुस्तक - लड़कियां छूना चाहती हैं आसमान )

विवश वृक्ष / * अशोक लव


नदी की लहरों ने
अपने स्पर्शों से
किनारे खड़े वृक्ष में भर दिए
प्राण ,
पुनर्जीवित हो उठा वृक्ष
हरे हो गए पत्ते
चहकने लगीं टहनियां।

लहरों की प्रतीक्षा में
अपलक निहारता है दूर-दूर तक
मौन तपस्वी - सा ,
संबल बनी नदी
बदल न ले मार्ग अपना
सोच-सोच
कांप - कांप जाता है वृक्ष।

उछलती कूदती आती हैं नदी की लहरें
छूकर भाग जाती हैं नदी की लहरें
वृक्ष भी चल पाता
तो , चलता दूर तक नदी के संग
विवश वृक्ष केवल सुनता रहता है
लौटती नदी की पदचापें ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*सर्वाधिकार सुरक्षित (पुस्तक-लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान )

Saturday, 22 November 2008

झिलमिलाती रोशनी / * अशोक लव

मई की गरमाती रात में
युकिलिप्ट्स के लंबे वृक्षों पर
निस्पंद पत्ते
मौन हैं।
शहर में छाया है घुप्प अँधेरा
बहुमंजिले भवन की छत से
दूर दिख रही है टिमटिमाती
रोशनी की लकीर।
उदासियों के सागर में
झीनी - झीनी झिलमिलाती
तुम्हारी देह के समान
मन में उतार जाती है
टिमटिमाती रोशनी की लकीर।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पुस्तक - लडकियां छूना चाहती हैं आसमान ( प्रेम खंड )
@सर्वाधिकार सुरक्षित

Thursday, 20 November 2008

लड़कियां छूना चाहती हैं आसमान / * अशोक लव




लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान
परन्तु उनके पंखों पर बाँध दिए गए हैं
परम्पराओं के
पत्थर ताकि वे उड़ान न भर सकें
और कहीं छू न लें आसमान।

लड़कियों की छोटी - छोटी ऑंखें
देखती हैं बड़े-बड़े स्वप्न
वे देखती हैं आसमान को ,
आँखों ही आँखों में
नापती हैं उसकी ऊंचाइओं को।

जन्म लेते ही
परिवार में जगह बनने के लिए
हो जाता है शुरू उनका संघर्ष
और होती जाती हैं ज्यों-ज्यों
बड़ी उनके संघर्षों का संसार बढ़ता जाता है।

गाँवों की लड़कियाँ
कस्बों-तहसीलों की लड़कियाँ
नगरों-महानगरों की लड़कियां
लडकियां तो लड़कियाँ ही होती हैं
उनके लिए जंजीरों के नाप
एक जैसे ही होते हैं।


लड़कियाँ पुरुषों की मांद में घुसकर
उन्हें ललकारना चाहती हैं
वे उन्हें अंगड़ाई लेते समय से
परिचित कराना चाहती हैं।

पुरुष उनके हर कदम के
आगे खींच देते हैं लक्ष्मण-रेखाएं
लड़कियाँ जान गई हैं -
पुरुषों के रावणत्व को
इसलिए वे
अपाहिज बन नहीं रहना चाहतीं बंदी
लक्ष्मण - रेखाओं में ,
वे उन समस्त क्षेत्रों के चक्रव्यूहों को भेदना
सीख रही हैं
जिनके रहस्य समेटरखे थे पुरुषों ने।

वे गाँवों की गलियों से लेकर
संसद के गलियारों तक की यात्रा करने लगी हैं
उनके हृदयों में लहराने लगा है
समुद्र का उत्साह
अंधडों की गति से
वे मार्ग की बाधाओं को उडाने में हैं सक्षम।

वे आगे बढ़ना चाहती हैं
इसलिए पढ़ना चाहती हैं
गांवों की गलियों से निकल
स्कूलों की ओर जाती
लड़कियों की कतारों की कतारें
सड़कों पर
साइकिलों की घंटियाँ बजाती,
बसों में बैठी
लड़कियों की कतारों की कतारें
लिख रही हैं
नया इतिहास।

लोकल ट्रेनों -बसों से
कालेजों - दफ्तरों की ओर जाती लडकियां
समय के पंखों पर सवार होकर
बढ़ रही हैं
छूने आसमान।

उन्होंने सीख लिया है -
पुरूषपक्षीय परम्पराओं के चिथड़े -चिथड़े
उन्होंने कर लिया है निश्चय
बदलने का अर्थों को ,
उन ग्रंथों में रचित
लड़कियों विरोधी गीतों का
जिन्हें रचा था पुरुषों ने
अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए।

लड़कियाँ
अपने रक्त से लिख रही हैं
नए गीत
वे पसीने की स्याही में डुबाकर देहें
रच रही हैं
नए ग्रंथ।

वे खूब नाच चुकी हैं

पुरुषों के हाथों की कठपुतलियाँ बनकर ,

पुरुषों ने कहा था --लेटो

वे लेट जाती थीं ,

पुरुषों ने कहा था --उठो

वे उठ जाती थीं,

पुरुषों ने कहा था - झूमो

वे झूम जाती थीं।

अब लड़कियों ने थाम लिए हैं

कठपुतलियाँ नचाते ,

पुरुषों के हाथ

वे अब उनके इशारों पर

न लेटती हैं

न उठती हैं

न घूमती हैं

न झूमती हैं

वे पुरुषों के एकाधिकार के तमाम क्षेत्रों में

कराने लगी हैं प्रवेश

लहराने लगी हैं उन तमाम क्षेत्रों में

अपनी सफलताओं के ध्वज ,

गाँवों - कस्बों, नगरों - महानगरों की लड़कियों का

यही है अरमान

वे अब छू ही लेंगीं आसमान।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

* पुस्तक - लड़कियां छूना चाहती हैं आसमान

@सर्वाधिकार सुरक्षित







Tuesday, 18 November 2008

कोई नहीं है आसपास / * अशोक लव


कोई नहीं है आसपास
फिर भी हवाओं में है
किसी की सुगंध
महका रही है भीतर तक
कर रही है उल्लसित।

वृक्षों के पत्तों में प्रकम्पित
चूड़ियों की खनखनाहट
आकाश में टंगा सूर्य
माथे की बिंदी - सा
चमक रहा है।

जनवरी की कोसी-कोसी धूप
किसी की निकटता -सी
लग रही है सुखद ।

दूरियों की दीवार के पार
है कोई
और यहाँ हैं -
नदी से नहाकर निकली
हवाओं का गीलापन लिए
निकटता के क्षणों के अहसास।

किसी के संग न होने पर भी
आ रही है
हवा के प्रत्येक झोंके के साथ
सुपरिचित महक ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
* पुस्तक _ लड़कियां छूना चाहती है आसमान ( प्रेम खंड )

तुम्हारा जादुई आवरण / * अशोक लव


मेरी स्मृति पर
निरंतर दस्तक देते तुम
बाँध लेते हो मेरी अस्मिता को।

जुड़ जाती हूँ तुमसे
जैसे नदी सागर से
एक साथ -
जादुई आवरण हो जैसे अभिलाषाओं का
अंतहीन
अनदेखा
अछूता।

एक स्पर्श
छू जाए कुआरी साध को
सुहाग चुनरी की
झिलमिलाती आभा से ।

एक मन
उद्वेलित तुमसे
चिर पिपासित चातक
हेरे नूतन घन ।

एक उन्माद
जैसे व्याकुल हो नदी
अपने कूल तोड़ने को ,
नई पहचान बनने को ।


भीषण गर्मी में
तारकोल पिघलाती सड़क को
कर दे परिवर्तित
क्षण भर में
कोमल मखमली दूर्वा में
तुम्हारे अस्तित्व की महक ,
और सजा दे उन स्वप्नों को
जो हैं केवल मेरे अपने।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
* पुस्तक - लड़कियां छूना चाहती हैं आसमान ( प्रेम खंड )

Saturday, 15 November 2008

तुम्हारे आगमन के पश्चात् / * अशोक लव




। । एक । ।
यूँ ही रख दिया
चांदनी बयार ने अपना हाथ
अमलतास के कन्धों पर
पीले फूलों से भर गया अमलतास
महक उठा चंदन- सा
कल तक था जो उदास
आज खिल उठा ।

। । दो । ।
अंधेरे जंगलों में
रूखा- रूखा खड़ा था बांस
बढ़े दो हाथ
तराशा - संवारा
अधरों से लगाया
बज उठा बांस।

। । तीन । ।
पुस्तकों के पृष्ठों में
बंद थे शब्द
कोमल उँगलियों ने खोल दी जंजीरें
पुस्तकों से निकल आए शब्द
अधरों ने गुनगुनाये
गीत बन गूँज उठे शब्द।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पुस्तक- लडकियां छूना चाहती हैं आसमान ( प्रेम खंड )

आज पहली बार / * अशोक लव




ओ मलयानिल !
तुम आए आज
आकाश - गंगा में नहा गई
चंद्र की पहली किरण
गालों पर गमक उठे
सुगन्धित गुलाब।
स्पन्दनशील हुआ जीवन
बालों में महक रही है
कच्चे सेबों की खुशबू।
क्या तुमने भी अनुभव की है
कस्तूरी-गंध ?
मन
स्रोतस्विनी -सा
अपनत्व से जुड़ा
समीपता से आप्लावित
आज पहली बार
जैसे हुआ हो अवतरित ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
* पुस्तक- " लड़कियां छूना चाहती हैं आसमान " ( प्रेम खंड )

लहरों के कामना दीप / * अशोक लव



लहरों को सौंप दिया है कामना - दीप
जहाँ चाहें ले जाएँ
उन्हीं पर आश्रित है अब तो
कामना - दीप का अस्तित्व।
हथेलियों में रखकर सौंपा था
लहरों को कामना - दीप
बहाकर ले जाने के लिए अपने संग
मंद-मंद हिचकोले खाता
बढ़ता जाता है लहरों के संग ।
कामना - दीप का भविष्य होता है
लहरों के हाथ
ज़रा - सा प्रवाह तेज़ होते ही
डोलने लगता है
और अंततः समां जाता है लहरों में।
कामना-दीप -सा समां जाना चाहता हूँ
सदा-सदा के लिए
तुम्हारे हृदय की स्नेहिल लहरों में ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
* पुस्तक - " लडकियां छूना चाहती हैं आसमान " ( प्रेम खंड )

देवालय की घंटियाँ / * अशोक लव


नील नभ
छा गए श्यामल मेघ
नर्तकी के घुंघरुओं - सी
लगी बूँदें बजने
हुआ आरंभ जल-नृत्य।
स्मृतियों के आकाश पर
लगे घुँघरू बजने
हुआ था यूँ ही जल-नृत्य
कौंधी थी चपला
तुम्हारा रूप बन
प्रकाशमय हो गया था जीवन
हुआ शंखनाद जैसे
बज उठी घंटियाँ देवालय की
हुई थी पूरी साध
अतृप्त मन की ।
चल पड़ा करने उद्यापन मन
हुए थे फलीभूत व्रत
प्रश्नों के गाँव छुट गए थे पीछे
बिछ गई थी दंडवत देह
देह सम्मुख
अंजुरी में गिर गया था
आशीष पुष्प
हृदय में भर गई थी गंध
हुई चिर साध पूरी
जल - नृत्य किया था मन ने उस दिन।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
* " लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान " पुस्तक ( प्रेम खंड )

Monday, 10 November 2008

तुम / * अशोक लव


तुम
ज्यों
अन्तिम पहर का स्वप्न
ज्यों
कमल पंखुडी पर तुहिन - कण
ज्यों
वर्षा धुले आकाश पर इन्द्रधनुष
ज्यों
तितलियों के पंखों पर अंकित गीत
ज्यों
जल-तरंगो पर रश्मियों की अठखेलियाँ
ज्यों
मानसरोवर में उतरना हंसों का
ज्यों
गंगा का भागीरथ हेतु अवतरण
ज्यों
शुष्क चट्टानों पर रुई के फाहों सा हिमपात
ज्यों
भोज - पत्रों पर अंकित ऋचाएं
ज्यों
साधक मन में आलोकित दिव्य - प्रकाश।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
* पुस्तक - अनुभूतियों की आहटें

चल बिटिया चल / * अशोक लव



नन्हीं बिटिया
उंगली छुड़ा
काली नंगी सड़क पर
टेढ़े-सीधे पग रखती
भाग खड़ी हुई
पकड़ पाता उसे
वह तब तक गिर गई थी
छिल गए थे उसके घुटने।
उसे उठाया
घुटने सहलाये
ले चला फिर घुमाने
उंगली पकड़ ।
छुड़ा ली उसने
उंगली
छिले घुटनों की पीड़ा भूल
दौड़ गई वह ।
इस बार नहीं दौड़ा
उसके पीछे
उसे जाने दिया
बिना उंगली पकड़े चलने का
अपना ही सुख होता है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पुस्तक - अनुभूतियों की आहटें (१९९७)

ठूंठ / * अशोक लव




मौसम बदला है
ठूंठ देखने लगा है
सपने वसंत के ,
सपने हरियाली के
भूल गया है
भीतर तक सूख चुके भावों में
हरियाली नहीं उगती
ठूंठ के लिए
सभी मौसम
एक से होते हैं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
"अनुभूतियों की आहटें" से

Friday, 7 November 2008

शब्द - सामर्थ्य / * अशोक लव




मेरे पास शब्द हैं
लिखते हैं शब्द
नंगे पर्वतों पर
बर्फ़ के गीत ।
शब्द तैरते हैं
सागर के अंतर्मन के स्पंदनों के संग
शब्द पढ़ आते हैं
नयनों में तैरते प्रेम , स्वप्न ।
यही शब्द जाते हैं डूब जब
तेजाब में
तड़क जाती हैं चट्टानी व्यवस्थाएं ।
मत छीनो मुझसे
आकाश, धरती,पवन
गाने दो मुझे
शब्दों से रचे
मिट्टी के गीत।
_______________________
मेरा कविता संग्रह - अनुभूतियों की आहटें

आसमान पाने के लिए / * अशोक लव


फैली उंगलियाँ
नहीं बाँध पातीं हथेलियों में
हवाएं
बहुत दूर रहता है उनसे
आसमान ,
जुडकर उंगलियाँ
ले लेती हैं मुट्ठी का रूप
बाँध लेती है हवाएं
पा लेती हैं अपने हिस्से का
आसमान।
________________
कविता-संग्रह " अनुभूतियों की आहटें "
वर्ष -१९९७

विषैली हवा / * अशोक लव




न जाने
किस अँधेरी गुफ़ा से
निकल आई है
विष बुझे बाण-सी हवा
न जाने कैसा विष उतार दिया है
इसने
हर कोई सौंप बना
फुफकार रहा है।
---------------------------
* पुस्तक- अनुभूतियों की आहटें
प्रकाशन-1997

" लड़की " कविता पर आशावरी दास

सर नमस्कार
..यह कविता बचपन की याद दिलाती है।
आपको याद नही होगा पर यह कविता आप स्कूल में मुझे , और नेहा नंदा को कभी- कभी सुनाते थे
बहुत अच्छी है ।
....हमेशा मन करता है की अगर प्रांशु यहाँ नही आया तो जब में दिल्ली मैं रहूंगी तो हफ्ते में कमसे कम एक दिन आप मेरे घर पे खाने पे आयेंगे और आपको बिना लहसुन और प्याज़ का खाना खिलाऊँगी । --आशावरी दास
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*आशावरी दास मेरी उन छात्राओं में से है जो बेटिओं की तरह आज भी हालचाल पूछती है ।सुख-दुःख बांटती है। फ्लोरिडा (यू एस ) के विश्वविद्यालय में पढ़ाती है।
वर्षों पूर्व जिन्हें पढ़ाया था , आज भी उनसे संपर्क दर्शाता है कि सामाजिक मूल्य आज भी जीवित हैं। मेरा व्यक्तिगत अनुभव यही है कि मूल्यों का चाहे कितना ह्रास हो जाए , फिर भी मूल्यों को जिंदा रखनेवाले लोग हमेशा बने रहते हैं।
-7.11.2008

Thursday, 6 November 2008

लड़की / * अशोक लव



झट बड़ी हो जाती है लड़की
और ताड़ के पेड़ -सी लम्बी दिखने लगती
उसकी में तैरने लगते हैं
वसंत के रंग- बिरंगे सपने
वह हवा पर तैर
घूम आती है
गली- गली , शहर - शहर
कभी छू आती है आकाश
कभी आकाश के पार
चांदी के पेड़ों से तोड़ लाती है
सोने के फल ।
मन नहीं करता उसे सुनाएँ
आग की तपन के गीत
मन नहीं चाहता
उसकी आंखों के रंग-बिरंगे सपने
हो जायें बदरंग ।
हर लड़की को लांघनी होती है दहलीज
और दहलीज के पार का जीवन
सटापू खेलने
गुड्डे - गुड्डियों की शादियाँ रचाने से
अलग होता है।
इसलिए आवश्यक हो जाता है
हर लड़की सहती जाए आग की तपन
सटापू खेलने के संग
ताकि पार कराने से पूर्व दहलीज
वह तप चुकी हो
और उसकी आंखों में नहीं तैरें केवल
वसंत के सपने।
------------------------------
पुस्तक - अनुभूतियों की आहटें
प्रकाशन - 1997

Wednesday, 5 November 2008

चलो भूल जाएँ / * अशोक लव


किस- किसकी
किस-किस बात को याद करें
चलो सब भूल जाएँ ,
न मन में चुभन होगी
न मन में घुटन होगी
अच्छा है कुछ याद न कर पाएँ
चलो सब भूल जाएँ ।
*५ नवम्बर २००८

मेरे विद्यार्थी की मेल : अतीत की यादें

Dear Sir,
I sent this poetry out to many of my school friends and here is what I felt about it...
I got many calls from friends in India with questions...
I hope you like my expressions of the times I spent in class as a student and how I felt at that point of time..I am sure many other students also shared similar thoughts.. Bachpana tha sir, kya karein ...

Regards,
Sandip Bhatia..--- On Sun, 11/2/08, Sunny B wrote:
_________________________________________________________________
From: Sunny B Subject: SQUIRRELS IN TAFS!!!To: "aabha k singh" , "ABHI GHITE" , "ajay dhawan" , "amitabh gupta" , "Anil Bhatia" , "anil kr singh" , "anirudh takle" , "Anjali Kumar Nayyar" , "anuj kaura" , "ashish gulati" , "ASHA RISHI KAPOOR" , "bikram yadav" , "danny pawa" , "Dhananjay Bharat" , "dharma thapa" , "Gauri Tipnis" , "gautam sarna" , hemant_krishna@yahoo.com, hirengbam@yahoo.co.in, "hemant chaturvedi" , innocent_stud@hotmail.com, "jyotika kumar" , "kulvinder s kapoor" , kavitagra@gmail.com, "Anil Kr Singh" , "kanishk" , "kawal makhija" , labeers1@yahoo.com, "manish bhatia" , "Mohan Charan" , "Montri bhatia" , "neilnyjar@aol.com" , nupur.bhargava@intl.pepsi.com, "nagendra sharman" , "Nandita" , "NICK PAWA" , "nikhilesh" , "niti bhatia" , pallavi@lawyer.com, privatearun@yahoo.com, puneetvij@yahoo.com, "pankaj" , "pankaj mehra" , "renuka sharma" , "rajinder chadha" , raghavsood@yahoo.com, rajanl@rogers.com, rajvirtoor@hotmail.com, rakesh@seagull-adhesives.com, ritikaranjan1@hotmail.com, "rachna kunwar" , "rajan venkitachalam" , "roy" , "rohit barman" , shantisapam@yahoo.co.in, "sameer saxena" , "sanjay mohla" , "sanjay ratan" , "sanjay suri" , "seema singh" , "shard ramdas" , "simmi bhatia" , "Sunil Makhijani" , "susheel sirivastav" , "TARUN DALAYA" , "tito ghosh" , "Vipul TAFS Bhutani" , "v malik" , "vikas kakkar" , "Amrish Bhatia" Date: Sunday, November 2, 2008, 12:09 PM
Dear Friends,For the recent few months I have been in constant interaction with my school friends and some teachers too and in one of those i met up with up Mr. Ashok Kumar Lav who taught me Hindi for a good 3 years. Here below is one of the latest poems in hindi written by our teacher Mr. Ashok Kumar Lav who taught hindi in The Air Force School. Today he is a very renowned poet and has achieved high esteem for himself and made our school and all of us his students very proud of him and also ourselves to have been his students. I am very lucky to have received this from him and want to share this with all my friends. Hope you all like it? I am sure you will.... I did!!
गिलहरियाँ / *अशोक लव
नन्हीं गिलहरियाँ pedon से उतरकर आ जाती हैं नीचे / उठा लेती हैं छोटी- छोटी उँगलियों से बिखरे दाने।/ टुक-टुक काटती खाती हैं/ टुकर-टुकर तकती हैं ,/लजा जाती है उनकी चंचलता के /कौंधती बिजलियाँ झाडियों में दुबकी बिल्ली/ झट से झपटती है /चट से चढ़ जाती है
हैं / पेड़ों पर गिलहरियाँ /खूब चिढाती हैं /; खिसियाई बिल्ली गर्दन नीचे किए/ खिसक जाती //की ओर बढ़ा देता हूँ मित्रता का हाथ ,/देना चाहता हूँ उढेल स्नेह ,/बहुत भली होती हैं /
पास आकर भाग जाती हैं गिलहरियाँ।
blog_(अशोक लव) ___________________________________________________________________
http://www.ashoklavmohayal.blogspot.com/
I did because of the deapth in it!! This poem took me back to my childhood in अरावली lodge
e where he looked after me and it reminded me of the school days when he used to teach us while walking up and down the class room reciting a poem from the book and explaining the meaning. And we used to sit there listening to him and sometime casually looking out side the windows gazing far beyond the trees at the slow moving traffic on the Dhaula Kuan road going towards the Gopinath Bazaar and also wondering when the class was going to finish while looking at the squirrels running around with so much freedom on top of the trees...and then suddenly hearing someone calling out my name loud "Sandip, kahaan dekh rahe hai, kuch phar likh liya karo exams mein fail ho jayoge nahin toh tumhare nanaji bahut naraaz ho jayeinge." Then I broke my gaze from those squirrels and looked at him in silence and again wondered "maine aisa kya paap kar diya hai yaar jo itna gussa ho rahe ho." Those were the silly days when we didn't realize the value of all this because it was sheer fun and entertainment that we looked for in the classes and beyond that......Now you see where this short poem of his took me in memory lane...at least 28 yrs back when I was in class 8th in 1980. WOW!!! "Mann bhi kitna chanchal hota hai yaaroan, yeh na left na right dekhta hai, bass apni hi rahoan mein nikal jaata hai aur kahaan tak challe jaatta hai. Kyuon dostoan mujhe lagta hai maine aap sab ki kuch yaadein taaza kar di hain. I am sure many of you have been through this and know exactly what went by in my mind??" Love and regards,Sandip BhatiaP।S Please feel free to go and vist his blog to read more of these poems....and know more about him...
_________________________________________________________________________
They are wonderful....Sunny Bhai...+66816275407Bangkok..

अपर्णा चतुर्वेदी प्रीता का कहानी-संग्रह " आस-पास "/ * अशोक लव

आज ही डाक से डॉ अपर्णा चतुर्वेदी प्रीता का कहानी -संग्रह मिला है। उन्हें बधाई! लगभग ३० वर्षों से उनसे सम्पर्क बना हुआ है । पुस्तक पढ़कर विस्तृत चर्चा करना आवश्यक है। इसलिए आज इतना ही।* ५ नवम्बर २००८
<> डॉ अपर्णा चतुर्वेदी प्रीता : ऐ -५११, सिद्धार्थ नगर, निकट जवाहर सर्किल, जे एल एन मार्ग ,जयपुर-३०२०१७
(एम) ९३१४८८४९६१

एन एल गोसाईं का कविता संग्रह- "बहुत दिनों के बाद"/ *अशोक लव

सार्थक प्रयास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन एल गोसाईं का कविता संग्रह इसी वर्ष प्रकाशित हुआ है। इसमें ५०गीत संग्रहित हैं। स्वर्गीया पत्नी श्रीमती सावित्री गोसाईं को समर्पित इस संग्रह में आचार्य बलदेव राज शांत ,पारसनाथ बुलचंदानी , डॉ उपकार सागर भारद्वाज और प्रकाश लखानी के इन कविताओं पर लेख संकलित हैं।
विभिन्न भावों की यह कवितायें कवि की जीवन और परिवेश के प्रति गहरी संवेदनशीलता दर्शाती हैं।
कवि के अनुसार- " ये कवितायें पुरवाई के झोंके के समान शीतल, मन्दिर में आरती के दीये की भांति मनभावनी , शिशु की किलकारी के समान मोहक तथा प्यार की भावनाओं से परिपूरित लगें तो मेरे प्रति अपनापन दर्शाने के लिए ........."
गीत आनंदमय हैं ।
संपर्क : एन एल गोसाईं , ५बी / १८ ऐ ,एन आई टी , फरीदाबाद -१२१००१( मो ) 9213899770

नई मिली पुस्तक - तन मन वतन के नाम / *अशोक लव

19 अक्टूबर 2008 को फरीदाबाद के स्थापना - दिवस पर "सार्थक प्रयास " द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अजय अज्ञात ने कविता पाठ किया था तो लगा था कि इस कवि में विशिष्टता है। पहली भेंट थी। कार्यक्रम के पश्चात बातचीत भी हुई। श्री एन एल गोसाईं ने कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स भेजे और साथ में अजय "अज्ञात "का कविता -संग्रह भी भेजा। इसमें 70 गीत संग्रहित हैं। आचार्य बलदेव राज 'शांत' , एन एल गोसाईं, नरेन्द्र 'विवेक' के कविताओं पर लेख हैं। जैसा नाम से ही पता चलता है इसमें देश-प्रेम के गीत अधिक हैं। अन्य भावों के गीत भी
हैं।

* अजय अज्ञात , 37 / Sector -31 , Faridabad (Haryana)

Tuesday, 4 November 2008

सुदर्शन रत्नाकर का कहानी- संग्रह- " नहीं,यह नहीं होगा "/ * अशोक लव

१९ अक्टूबर को फरीदाबाद शहर का स्थापना-दिवस था । 'सार्थक प्रयास ' संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य - अतिथि के रूप में भाग लिया था। कवि- गोष्ठी भी आयोजित हुई थी।
श्रीमती सुदर्शन रत्नाकर ने अपना कहानी-संग्रह ' नहीं, यह नहीं होगा ' भेंट किया। पूनो, प्रभात किरण, झूठे बंधन,नव निर्माण, अनंत साधना, दर्द के घेरे,दादा की सिम्मी, शेष दो पत्र, गहराते साए, नया सूट, आदर्शवादिता, अन्तर,नहीं यह नहीं होगा और विकृत आकृतियाँ --कहानियाँ इसमें संकलित हैं। भूमिका मदन शर्मा 'राकेश'(३१७२,/४६ सी , चंडीगढ़ ) ने लिखी है।
श्रीमती सुदर्शन के अनुसार "इस कहानी - संग्रह में मेरे साहित्यिक जीवन के शैशव कल की कहानियाँ हैं। ....अधिकतर कहानियाँ नारी प्रधान हैं जिनमें नारी मन की पीड़ा है.,त्याग है। "
सभी कहानियाँ प्रभावित करती हैं।
*श्रीमती सुदर्शन रत्नाकर , ई -२९,नेहरू ग्राउंड,फरीदाबाद- 421001