Wednesday, 5 November 2008

एन एल गोसाईं का कविता संग्रह- "बहुत दिनों के बाद"/ *अशोक लव

सार्थक प्रयास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन एल गोसाईं का कविता संग्रह इसी वर्ष प्रकाशित हुआ है। इसमें ५०गीत संग्रहित हैं। स्वर्गीया पत्नी श्रीमती सावित्री गोसाईं को समर्पित इस संग्रह में आचार्य बलदेव राज शांत ,पारसनाथ बुलचंदानी , डॉ उपकार सागर भारद्वाज और प्रकाश लखानी के इन कविताओं पर लेख संकलित हैं।
विभिन्न भावों की यह कवितायें कवि की जीवन और परिवेश के प्रति गहरी संवेदनशीलता दर्शाती हैं।
कवि के अनुसार- " ये कवितायें पुरवाई के झोंके के समान शीतल, मन्दिर में आरती के दीये की भांति मनभावनी , शिशु की किलकारी के समान मोहक तथा प्यार की भावनाओं से परिपूरित लगें तो मेरे प्रति अपनापन दर्शाने के लिए ........."
गीत आनंदमय हैं ।
संपर्क : एन एल गोसाईं , ५बी / १८ ऐ ,एन आई टी , फरीदाबाद -१२१००१( मो ) 9213899770

No comments: